तेजा मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

केकड़ी 5 सितंबर(पवन राठी)नगर पालिका केकड़ी द्वारा आयोजित तेजा मेले में आज आस्था का सैलाब सुबह से उमड़ना प्रारम्भ हुवा जो खबर लिखे जाने तक जारी है।
मेले का मुख्य कार्यक्रम तेजा दरबार एवम पगड़ी बंधन पालिका रंग मंच पर सम्पन्न हुवा।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट थे जबकि अध्यक्षता शिक्षक नेता केसरलाल चौधरी द्वारा की गई।कांग्रेस नेता धर्मीचंद न्याति एडवोकेट हेमंत जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी छोटूलाल कुमावत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केसर लाल चौधरी छोटूलाल गुजराल नवल किशोर पारीक संदीप पाठक ने समारोह को विशिष्ठ आतिथ्य प्रदान किया।
समारोह में वक्ताओं ने तेजाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तेजाजी ने परमार्थ के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सनरोह में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मेला कमेटी संयोजक रमाकांत दाधीच अधिषासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी ने तेजाजी महाराज के स्थान तक झंडा व बिंदोरी लेकर आने वाले ग्रामीणों व पुजारियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया।
अतिथियों ने सर्व प्रथम तेजाजी के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामनाये की।
तेजाजी के स्थान पर दिन भर झंडो व बिंदोरियो के आने का सिलसिला जारी रहा।ग्रामीण डी जे की धुनों पर नाचते गाते पंहुचे ।आस्था का सैलाब सुबह से ही उमड़ पड़ा था।
गुलाबो कालबेलिया का सपेरा नृत्य मंगलवार रात्री 8 बजे पालिका रंग मंच पर होगा।

error: Content is protected !!