उत्तम स्वास्थ्य के लिये स्वदेशी दवाओं के उत्पादन के नये भवन का भूमिपूजन

सेंसे ट्रेड सॉल्यूशंस द्वारा उत्तम स्वास्थ्य के लिए बनाई जाने वाली दवाइयों में मुख्य घटक (साल्ट) के रूप में प्रयोग होने वाली सामग्री के उद्यम का विस्तार करते हुए जयपुर के निकट बस्सी गावं में आगरा रोड पर संस्था के नये भवन का भूमि पूजन किया गया। भारत सरकार द्वारा स्वदेश में निर्मित दवाइयों को प्रोत्साहन देते हुए ऐसी इकाइयों, फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए भारतीय उद्यमियों को विशेष सहायता एवं सुविधाएं भी दी जा रही है। राजस्थान ने अभी वर्तमान ने 2-3 ही ऐसी फैक्टरियां है।

डायरेक्टर कमल विजयवर्गीय ने बताया कि यह इंडो – जापान के संयुक्त तत्वावधान में इस फैक्ट्री का विस्तार किया जा रहा है, इसमें हमारे साथ जापान के युवा व्यवसाई होशी भी सहयोगी निवेशक है। फैक्ट्री के भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 6 बीघा जमीन पर सुव्यवस्थित निर्माण कर दवाइयों का बनना आरंभ किया जाएगा। वर्तमान में लगभग 80 कर्मचारी कार्यरत है, एवं पूर्ण रूप से उत्पादन के लिए फैक्टरी में लगभग 200 कर्मचारियों को नियुक्ति दी जाएगी। भवन निर्माण के पश्चात दवाइयों का उत्पादन शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।

error: Content is protected !!