रक्तवीर धीरज गोयल ने 105 वी बार अपने रक्त का दान किया

लायंस क्लब अजमेर आस्था के रक्त समन्वयक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार श्री परसादी लाल मीणा एवम स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सम्मानित हुए रक्तवीर धीरज गोयल जिनका हीमोग्लोबिन सोलह है ने अपने अन्य साथी नितिन वत्स (दूसरी बार)एवम राम भरोस साहू (पांचवी बार) के साथ पीड़ित मानव सेवार्थ 105 वी बार स्वेच्छा एवम उत्साह से अपने रक्त का दान किया
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि 121 बार अपने रक्त का दान करने का लक्ष लेकर चलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता धीरज गोयल हर तीन माह में क्लब के माध्यम से रक्त देकर अन्य व्यक्तियो को प्रेरणा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है

error: Content is protected !!