आज दिनांक 05 सितम्बर 2022 – बॉलीवूड के सुपर स्टार स्व. ऋषि कपूर की याद मेें सुर सरगम संस्था ने फाई सागर पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमंे ऋषि कपूर की 70वीं बर्थ ऐनीर्वसरी के अवसर पर कलाकारों द्वारा ऐक से बढ़कर एक प्रस्तुतियॉं दी गई। मॉं शारदे की वंदना के पश्चात् नीरज जैमन ने ‘‘मैं शायर तो नहीं’’ गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। सुरेन्द्र सिंह तंवर ने ‘ओ हॅंसती’, सोहन सिंह ने ‘मेरे प्यार की तमन्ना’, नरेन्द्र सिंह ने ‘चेहरा है चॉंद खिला है’, दिनेष खोरवाल ने ‘सोचेगे तुम्हे प्यार’, प्रदीप गुपतन ने ‘जीने के दिन छोटे सही’, अक्षत जैमन ने ‘तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करते है’, ललित शर्मा ने हमने तुमको देखा’, नीरज व सुनीता जैमन ने ‘एक मैं ओर एक तू’, कृष्ण गोपाल पाराषर व श्वेता शर्मा ने ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’ गीत गाया। कार्यक्रम की श्रृखंला में शषी चौधरी व डॉ. एन.के. माथुर ने ‘इस रेषमी पायजेब की झंकार के सदके’, कुलदीप ने आज कल याद कुछ’, ओ.वी. चाष्टा ने ‘मैं देर करता नहीं’, मोहन सिंह पंवार ने ‘तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती’, अनुपम राठौर ने ‘पर्दा है’, अपर्णा जैमन ने ‘ये गलियॉं ये चौबारा’ गाकर खूब वाह-वाही लूटी।
इस अवसर पर म्यूजिकल चैयररेस भी आयोजित हुई जिसमें मानसी राठौर प्रथम, अपर्णा जैमन द्वितीय तथा तोषा राठौर तृतीय स्थान पर रही जबकि पुरूषो की म्यूजिकल चेयरेस में कृष्ण गोपाल पाराषर प्रथम, दिनेष खोरवाल द्वितीय व नीरज जैन तृतीय स्थान पर रहे। हैमर थ्रो में रेखा खोरवाल प्रथम व श्रीमती ललिता पंवार द्वितीय स्थान पर रही। बच्चों में साक्षी व शानू राठौर क्रमंष प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पधारे गौतम जैन डायरेक्टर प्रेरणा कॉलेज सिविल लाइन अजमेर द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल पाराषर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सुर संरक्षक आर.के दुआ व अध्यक्ष दिनेष खोरवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(दिनेष खोरवाल)
मो.9001196182