लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लंपी स्कीन रोग महामारी से पीड़ित गौमाताओं के उपचार के लिए पंचशील नगर में अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी रोग से पीड़ित गोवंश एवम अन्य गौमाताओं के लिए पोष्टिक हराचारा की सेवा उपलब्ध करवाई गई
अध्यक्ष घेवरचंद नाहर ने बताया कि गोवंश की रक्षा के हर संभव प्रयास में लायंस क्लब अजमेर आस्था हमेशा सेवा देता आया है
सेवा की इस कड़ी में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से आज एक ट्रॉली आठ सो किलो पोष्टिक हराचारा लायन अतुल पाटनी के संयोजन में भिजवाया गया । इस सेवा को आगे भी जारी रखने के प्रयास किए जा रहे है।
*अध्यक्ष : लॉयन घेवर चंद नाहर*
*सचिव : लॉयन विनीता अग्रवाल*