पर्युषण पर्व के अंतर्गत हुई संयम धर्म व सुगंध दशमी की विशेष पूजा

सुगंध से महका श्री शांतिनाथ जिनालय

अजमेर, 5 सितम्बर, 2022 /
पर्युषण पर्व के मौके पर सोमवार को सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय धूप की सुगंध से महक उठा। सभी कॉलोनिवासियों ने ना सिर्फ इस जिनालय में धूप खैई, अपितु शहर के अन्य जिनमंदिरों व नसियॉंओं में भी धूप खै कर धूप दशमी का पर्व धुमधाम से मनाया।

श्रेष्ठि श्री मंगलचंदजी पाटनी (बीर वाले) ने अपनी उम्र के 84 वर्ष पूर्ण किये। इस अवसर पर भगवान पार्श्वनाथ के अभिषेक करते हुऐ
महिलाओं ने उपवास रखकर धूपदशमी की कथा सुनी। सवेरे धूप दशमी की सामुहिक रूप से विशेष पूजा की गई। पूजा के भाव थे – जो यो दशमी व्रत करे, मनवच तन कर शुद्ध, सकल कर्म को नाश करि, होय केवली बुद्ध। इससे पूर्व सवेरे मूलनायक भगवान के अभिषेक व शांतिधारा मुकुल रेणु जैन परिवार की ओर से की गई। कुंथुनाथ भगवान के अभिषेक व शांतिधारा मंगलचंद अनिलकुमार पाटनी परिवार ने की व अरहनाथ भगवान के मंजू छाबड़ा परिवार ने कराई।
दसलक्षण धर्म का छठा दिन आज उत्तम संयम धर्म के रूप में था। उत्तम संयम धर्म से तात्पर्य प्राणी-रक्षण और इन्द्रिय दमन से है। जैन दर्शन के अनुसार स्पर्शन, रसना, घ्राण, नेत्र, कर्ण और मन पर नियंत्रण (दमन, कन्ट्रोल) करना इन्द्रिय-संयम है, जबकि पृथ्वीकाय, जलकाय, अग्निकाय, वायुकाय, वनस्पतिकाय और त्रसकाय जीवों की रक्षा करना प्राणी संयम है।
आज पंचमेरू के 5 उपवास पूर्ण होने पर अनामिका सुरलाया, मंजू छाबड़ा, संगीता पाटनी ने उद्यापन भी किया। मंदिर के संस्थापक सदस्य श्रेष्ठी स्वर्गीय श्री महावीरजी बड़जात्या की पुण्य स्मृति में श्रीमती उर्मिला देवी सुभाषजी संजयजी बड़जात्या परिवार द्वारा मंदिर में दर्शनार्थियों हेतु वाटर कूलर प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया व पूर्व मंत्री कमल कासलीवाल ने किया।

(अनिल कुमार जैन)
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय,
सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन,
अजमेर
फोन -98292152342

error: Content is protected !!