केकड़ी 5 सितंबर(पवन राठी)शहर पुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आदतन अपराधियो मादक पदार्थ तस्करों एवम अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कार्यवाही करते हुए किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है।
सिटी थाना धिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर अपराधियो को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ की मॉनिटरिंग में विशेष टीम गठित की गई थी।उक्त टीम को रविवार रात्री को सूचना मिली कि किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के मकसद से एक युवक रमेश ढोली पुत्र हरदयाल ढोली निवासी मेवदाखुर्द अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।इस पर पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो बिना लाइसेंस का एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला।पुलिस ने युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा कांस्टेबल रामराज सामरिया -राकेश यादव- शुभकरण व राजेन्द्र आचार्य सम्मिलित थे।