तेजा दशमी पर मेले का आयोजन

अजमेर! तेजा दशमी के पावन पर्व पर भोपो का बाड़ा स्थित प्राचीन तेजाजी के मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले की शुरुआत क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने सभी भक्तों के साथ मिलकर बाबा के दरबार में ध्वजा चढ़ाई वीर तेजाजी महाराज की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा एवं जात जड़ुला चूरमा बाटी का भोग लगाने वाले की भारी भीड़ देखी गईं। इस अवसर पर रूपा राम चौधरी,गणेशी लाल पलानिया,राधा कृष्ण भाटी,दिलीप गहलोत,कान सिंह भाटी,अमर चंद्र तुनवाल,प्रवीण भाटी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!