परम पूज्य गणनी आर्यका १०५संगम मति माताजी के सानिध्य में,छतरी योजना में चल रहे चातुर्मास के अंतर्गत पर्यूषण पर्व के कार्यक्रमों के अंतर्गत आज दिनांक 6 सितंबर को धार्मिक भजन संध्या आयोजित हुई इस भजन संध्या में मुंबई की कलाकार मिताली वर्मा एवं जागृति मंच के संदीप बोहरा द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई खचाखच भरे पंडाल मैं दर्शकों ने इस भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया मिताली वर्मा एवं संदीप बोहरा के
मां की हर बात निराली है,
हम गुरु तेरा नाम जपा करते हैं,
तू जहां जहां चलेगा,
गुरु आप बंदगी है,
पर्व पर्युषण आया है,
अजमेर नगर में हो रहा,
घर-घर मंगलाचार,
गुरु मेरी जिंदगी,
लाज रखो मेरी गुरु कृपा, आदि भावपूर्ण भजनों को दर्शकों की बहुत-बहुत सराहना मिली। हर जुबान पर दोनों ही कलाकारों की कला की भूरी भूरी प्रशंसा हुई। समाज के लोगों का विचार था कि इस तरह के धार्मिक आयोजन बार-बार किए जाने चाहिए ताकि समाज इसका भरपूर आनंद ले सकें। जागृति मंच द्वारा पर्युषन पर्व में किए जा रहे सभी धार्मिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज के स्थानीय लोगों द्वारा किए गए नाटकों मंचनो की भी सभी और बहुत ही सराहना हुई है और हो रही है समाज के सभी वर्गों से जागृति मंच को उनके इन प्रयासों के लिए बहुत ही साधुवाद प्रेषित किया गया है समाज का यह कहना कि स्थानीय कलाकारों को मंच प्रधान कर जागृति मंच ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है*