जिला परिषद में षिक्षक सम्मान समारोह.2022 का किया जायेगा आयोजन

दिनांक 06.09.2022 जिला परिषद, अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में दिनांक 07.09.2022 को प्रातः 11ः15 बजे जवाहर रंगमंच, अजमेर में षिक्षक दिवस सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। षिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन षिक्षकों एवं षिक्षा विभाग के कार्मिको द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में दिये गये अमूल्य योगदान को रेखांकित करने हेतु किया जा रहा है। जिला प्रमुख का ध्येय सदैव ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार छवि वाले कार्मिको को प्रोत्साहित करने का रहा है। जिस हेतु समय-समय पर जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक विभागानुसार इस तरह का आयोजन कर कार्मिकों का प्रोत्साहन/उत्साहवर्धन किया जाता है। इसी कड़ी में षिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषत में स्थाई समितियो की बैठक का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 06.09.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में दिनांक 07.09.2022 को दोपहर 2ः00 बजे से स्थायी समितियो क्रमषः प्रषासन एवं स्थापना, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, वित्त एवं कराधान, षिक्षा, ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय की बैठक का आयोजन किया जायेगा। प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहगें। श्री श्रीलाल तंवर की अध्यक्षता में वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ उपस्थित रहेंगे। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी सहायक अभियंता, अभियांत्रिकी उपस्थित रहेंगे। श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं प्रभारी अधिकारी, एसबीएम, जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहेंगे। श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी की अध्यक्षता में विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता, निर्माण जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहेंगे। श्रीमती सुमन कवंर की अध्यक्षता में षिक्षा स्थायी समिति बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर उपस्थित रहेंगें।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 06.09.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. श्री गोपाल गिरी पुत्र भंवर गिरी जाति गुसाई निवासी अंराई ने अवगत कराया है कि प्रार्थी का आवासीय एक मात्र कच्चा मकान बारिष से गिर गया है अतः क्षतिपूर्ति सहायता दिलवाने का निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा जिला कलक्टर अजमेर को प्रार्थीया को क्षतिपूर्ति सहायता दिलवाने हेतु पत्राचार किया हैै।
2. समस्त ग्रामवासी सरगांव तहः भिनाय ने अवगत कराया है ग्राम में करीब 35 वर्षो से गरीब किसानों के पेतृक कब्जे व आवासीय पटटे है जिन पर ग्रामवासी निवास कर रहे है किन्तु असामाजिक तत्व द्वारा रंजिस वष हम गरीब किसानों को बर्बाद करने की नियत से आयेदिन षिकायत कर हमारी जमीन से हटाने की कोषिष कर रहे है। जिला प्रमुख द्वारा उपखण्ड अधिकारी भिनाय को आवष्यक कार्य कर प्रार्थीगण को राहत प्रदान करने हेतु पत्राचार किया है।
3. ग्राम पंचायत करकेडी पंचायत समिति किषनगढ के ग्रामवासीयों ने खसरा सं 01 में 52 साल से बसीमान घरों को आबादी भूमि में परिवर्तन कराने की मांग की गई है। जिला प्रमुख द्वारा जिला कलक्टर अजमेर को ग्रामीणजन को राहत प्रदान करने हेतु पत्राचार किया है।
4. ग्राम पंचायत बडगांव पंचायत समिति भिनाय के ग्रामवासीयों ने प्रषासन गांवों के संग अभियान में नवीन आबादी प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने के संबंध में अवगत कराया है। जिला प्रमुख द्वारा नियमानुसार कार्रवाई हेतु उपखण्ड अधिकारी भिनाय को पत्राचार किया है।
5. भारतीय किसान संघ जिला अजमेर ने अवगत कराया है कि ग्रामीण स्तर पर ग्रामीणों द्वारा जमीन जायदाद के कार्यो के एवज में नियमानुसार राषि ली जाती है किन्तु राषि के बिल पटवारी द्वारा नहीं दिये जाते है बिल की प्रति दिलवाने हेतु पाबन्द करवाने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा जिला कलक्टर अजमेर को समस्त पटवारियों को नियमानुसार राषि की रसीद देने के लिए पाबन्द करने हेतु पत्राचार किया है।
6. अध्यक्ष ग्राम विकास सेवा समिति खरवा ने अवगत कराया है जानवरों के अस्पताल में डॉ का अभाव है वर्तमान में गौ माता के लिए जानलेवा बीमारी लम्पी फैल रही है जिससे आये दिन गौ वंष का नाष हो रहा है लेकिन अगर उचित उपचार समय पर मिल जाये तो गौ वंष को कई हद तक बचाया जा सकता है अतः डॉ व चिकित्सा कर्मी लगाने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार को उक्त प्रकरण के सबंध में पत्राचार किया है।
7. ग्राम लोहागल, मांगलियावास एवं घूघरा के ग्रामवासीयों ने अवगत कराया है कि उक्त सभी ग्रामों मेें पेयजल का भारी संकट व्याप्त है जिसके बारे में सहायक अभियन्ता को अवगत कराये जाने के उपरान्त भी पेयजल की सप्लाई निरन्तर नहीं कि जा रही है और न ही घरो को पेयजल आपूर्ति हेतु जोडा जा रहा है अतः पेयजल सप्लाई दुरस्त कराने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा अधिषाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य एवं अभियात्रिकी अजमेर को पत्राचार कर पेयजल सप्लाई दुरस्त करने हेतु पाबन्द किया है।
8. ग्रामवासी हस्तीविहार विकास समिति दौराई ने अवगत कराया है ग्राम दौराई में जो अण्डर पास है उसकी दो भुजाऐ है एक भुजा जो लुहार बस्ती होते हुऐ, वीर तेजा जी नगर से कंचन नगर व ग्राम दौराई को जोडती है कच्चा मार्ग है को पक्का कराने हेतु निवेदन किया है। जिला प्रमुख द्वारा विकास अधिकारी अजमेर ग्रामीण को सडक बनवाने हेतु पत्राचार किया है।
9. प्रधानाचार्य रा0उ0मा0 विद्यालय भगवानपुरा पीसागन ने स्कूल में सभा स्थल व सभा स्थल पर ब्लाक लगवाने हेतु निवेदन किया है जिला प्रमुख द्वारा अधिषाषी अभियन्ता महानरेगा को स्कूल विकास कराने हेतु पाबन्द किया है।
10. ग्रामवासीगण ग्राम लोहागल, ग्राम पंचायत माकड़वाली, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने पूर्व में अवगत कराया था कि अतिक्रमणकारियो द्वारा ग्राम लोहागल में स्थित आबादी भूमि, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमियो द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव से मिलीभगत कर उक्त भूमि का फर्जी और अवैध तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है। सरंपच/सचिव द्वारा कूटरचित दस्तावेजो से अपनी मनमानी करते हुये औने-पौने दामो में वर्तमान में भी पट्टे जारी किये जा रहे है। ग्रामवासियों ने अतिक्रमण हटवाने एवं ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव पर विभागीय कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया था जिसकी जांच जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद स्तर से कमेटी गठित कर कराई गई थी। ग्रामवासीयों द्वारा आज जिला प्रमुख को उक्त सभी दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है जिला प्रमुख द्वारा श्री हेमन्त स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को दूरभाष पर उक्त सभी दोषियों के विरूद्ध कडी से कडी कार्रवाई कर,पुलिस थाने में एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाने हेतु निर्देषित किया है।

बैठक में श्री अनिल जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक, श्री अरूण शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, श्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेषक (कृषि), श्री सपंत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री सिकरामाराम चोयल उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास अजमेर, श्री जगदीष महिला अधिकारीता विभाग अजमेर, श्रीमती रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री आर.पी शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री हरीष वरनजानी अधिषाषी अभियंता (निर्माण), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (महानरेगा), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!