आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को ग्राम तिलोरा में राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास की ओर से गठित जय भवानी सम्मिलित दिव्यांगजन समूह की बैठक सरपंच समुंदर सिंह रावत व आईडीपीजी अध्यक्ष लाली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में विभा प्रोग्राम के प्रतिनिधि डीप मैम व अतिरिक्त निदेशक महोदय तरुण शर्मा और सहायक निदेशक शिक्षा भंवर सिंह गौड और आईडीपीजी कोऑर्डिनेटर पुखराज माली का आईडीपीजी व ग्राम वासियों की ओर से स्वागत किया गया। आई डी पी जी के उद्देश्य व कार्यों जानकारी ली गई आगामी प्लांन के बारे में सुझाव दिए की दिव्यांग बच्चों के अधिकार पर अब हमें काम करना चाहिए और एक मजबूतआईडीपीजी का गठन ब्लॉक स्तर पर होना चाहिए इससे प्रशासनिक अधिकारियों तक दिव्यांग जनों की समस्याओं को रखा जा सके आईडीपीजी कोऑर्डिनेटर पुखराज माली द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान महिला कल्याण चाचियावास की ओर से गांव में संचालित समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम का विजिट विभा के प्रतिनिधि डीप मैम द्वारा किया गया जिसमें बच्चों की सीखने की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलोरा में दिव्यांग बच्चों की कक्षा का अवलोकन किया और कक्षा के क्लास टीचर से बच्चों के बारे में जानकारी ली कक्षा में दिव्यांग बच्चों से रूबरू हुए अतिरिक्त निदेशक महोदय तरुण शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि हमें अब उच्च स्तर पर कार्य करना है जिससे दिव्यांग जनों को उनके अधिकारों का हक दिला सके ।