समिति लगातार पैतीस दिनों से दे रही है लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गौवंश को सेवा
श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में गांधी चौक नसीराबाद निवासी विशाल त्रिपाठी की मातुश्री श्रीमती प्रेमलता धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री देवकीनंदन त्रिपाठी के सहयोग से पंचशीलनगर भेरूबाडा के पास बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग से ग्रसित गौमाताओं को एक ट्रॉली जिसमे 830 किलो हराचारा को अर्पण कराया गया
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि बीमार मुक पशुओं विशेषकर गौमाताओं की सेवा करना हम सभी की जिम्मेदारी है
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि
समिति की विभिन्न इकाई की सदस्याओ,समाजसेवियों,भामाशाहों एवम गोभक्तो के सहयोग से पिछले पेतीस दिनों से पोष्टिक हराचारा की सेवा के साथ साथ पशु आहार,दलिया,कुट्टी,चापड़,
गुड,हल्दी के अलावा उपचार के लिए आवश्यकता अनुसार दवाइया फिनायल आदि की व्यवस्था दे रही है साथ ही समय समय समिति की सदस्याए स्वयं आइसोलेशन सेंटर जाकर गोवंश की देखभाल कर रही है
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने त्रिपाठी परिवार के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुए जानकारी दी कि पूर्व में भी त्रिपाठी परिवार जीवदया के इस पुनीत कार्य में अपना अनुकरणीय सहयोग दिया है