*सूंपा विद्यालय में गांधी जयंती के कार्यक्रम का रियाज*

केकड़ी 30 सितंबर(पवन राठी) :राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंपा में गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2022 पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे कार्यक्रम संयोजक गोपाल लाल वैष्णव ने बताया कि निदेशक महोदय के आदेशानुसार दिनांक 30 -9-2022 को शाला में उपलब्ध संसाधनों वाद्य यंत्रों का उपयोग करते हुए गांधी भजन और सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास करा कर रियाज करवाया गया इसमें शाला के सभी बालक बालिकाओं ने भाग लेकर प्रार्थना भजन का रियाज कियाप्राचार्य श्यामसुंदर पारीक भानाराम सत्यनारायण सुशील नारायण किरणशर्मा कन्हैया लालशंकरलाल राजबहादुर सिंह आराधना प्रियंका चंचल ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!