अजमेर, भारत विकास परिषद, अजयमेरू शाखा द्वारा स्थानीय सैंट्रल एकेडमी प्रगति नगर कोटडा, अजमेर में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । सैंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य अजय सिंह राजपूत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर तिलक लगा ,माला और दीप प्रज्वलन कर आरंभ हुआ ।
जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक ने बताया कि यह प्रतियोगिता का द्वितीय चरण है प्रथम चरण 3 सितंबर 2022 को सभी विद्यालय में आयोजित किया गया था । उसमे सभी विद्यालय से प्रथम व द्वितीय रहे विद्यार्थी एक टीम के रूप मे द्वितीय चरण मे भाग ले रहे है ।
मख्य शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में कनिष्ठ व वरिष्ठ ग्रुप की 12 टीमों ने भाग लिया । प्रतिभागियों से विभिन्न राउंड में धर्म-संस्कृति, राजनीति ,इतिहास, अर्थव्यवस्था, भूगोल ,खेलकूद वह नवीनतम समसामयिक से प्रश्न पूछे गए ।
अजयमेरू शाखा प्रक्लप प्रभारी अनुपम गोयल ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता मे सैंट्रल एकेडमी स्कूल, अजमेर के प्रथम पूर्णिमा मुण्डियार व नकुल पेसवानी व रायन इंटरनेशनल स्कूल के माही सिंह बारहठ व खुशी दरियानी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता मे सैंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रणति पिराशरव मनन सिंह सिंहवैया ने प्रथम व रायन इंटरनेशनल स्कूल अजमेर के अर्पित आंनद व वत्सला शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी विजेताओं को शाखा की तरफ से प्रमाण पत्र वह मोमेंटो से सम्मानित किया गया । दोनो वर्ग मे प्रथम रही टीम प्रतियोगिता के तृतीय चरण जो 18 अक्टूबर 2022 किशनगढ़ मे आयोजित होगा मे अजमेर का प्रतिनिधित्व करेगी ।
शाखा सचिव अशोक टांक ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थियों मे भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए आगे बढ़ने हेतु इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का आत्म मनोबल बढ़ता है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह राजपूत ने भारत को जानो प्रतियोगिता के बारे मे बताते हुये कहा कि इस प्रतियोगिता कि विशेषता यह है कि इसमें भारत के धार्मिक, ऐतिहासिक, भोगोलिक व राजनैतिक विषय कर प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे जाते हैं जो कि भविष्य में उनके द्वारा दी जाने वाली प्रशासनिक प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत मदद करती है ।
प्रक्लप सह प्रभारी रमेश सैन ने बताया कि प्रतियोगिता में सैंट्रल एकेडमी, रायन इंटरनेशनल, महेश्वरी इन्टरनेशनल, रायल बालाजी स्कूल, सावन स्कूल आदि विद्यालय कि टीमों ने भाग लिया। प्रथम चरण में आयोजित प्रतियोगिता में सर्वाधिक प्रविष्ठियां रायन इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त हुई ।
मुख्य शाखा वित्त सचिव नरेश भाटिया ने सभी का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक व प्रक्लप प्रभारी अनुपम गोयल ने किया ।
इस अवसर पर परिषद परिवार से सतीश बंसल, अशोक टांक, नरेश भाटिया, अनुपम गोयल, रमेश सैन, ब्रिजेश माथुर, पंकज गर्ग, कमलेश जैन, आलोक मिश्रा रश्मि अग्रवाल, चंदा लख्यानी, रश्मि गोक्टे, निखिल धवन आदि उपस्थित रहे ।
अनुपम गोयल
प्रक्लप प्रभारी
भारत को जानो
भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा , अजमेर
9214429399