केकड़ी 30 सितंबर(पवन राठी)
दिनांक 1:10 2022 को 33 केवी फीडर नंबर 3 व 4 का आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य सुबह 8:00 a.m. से 12:00 पीएम तक किया जाएगा 33/11 केवी के सब स्टेशन जूनिया बगैरा कालेड़ा कृष्णचार गोपाल एवं भट्टा कॉलोनी केकड़ी एकल सिंगा से जुड़े जूनिया लसाडिया छाबड़िया नाईकी बगैरा देवगांव कनौज नयागांव कुमावतो का देवलिया खुर्द मान खंड धुंधरी कालेड़ा कृष्ण गोपाल बोगला कोहड़ा नाईखेड़ा मॉलकिया तितरिया सल्लारी राम नगर श्री राम कॉलोनी कोटा का रास्ता पुराना कोटा रोड माणक चौक देवगांव गेट कंजर बस्ती सब्जी मंडी बलाई मोहल्ला घंटाघर लाभचंद मार्केट खाती मोहल्ला पेरूगेट गुर्जर वाड़ा बगैरा रोड बालाजी नगर विकास नगर उत्तम नगर विष्णु नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र कल सिंह राजोरिया वगैरा-वगैरा रोड इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।