अजमेर, 30 सितम्बर 2022 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास द्वारा संचालित अद्वैत पंचशील अजमेर में दिव्यांग बच्चों द्वारा दुर्गा पूजा व गरबा महोत्सव का आयोजन बडे़ धूम-धाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दुर्गा पूजन व महा आरती में डॉ. अंकुर माथुर (फिजिशियन) आर्या न्यूरो एण्ड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली अजमेर, दीप रंजनी रॉय विभा, सुनील कुमार ओम टाईल्स अजमेर, गोपाल नारायण कुमार समाज सेवी, संस्था मुख्य कार्यकारी एवं सचिव क्षमा आर. कौशिक, तरूण शर्मा अति. निदेशक, ईश्वर शर्मा प्रधानाध्याक, प्ररेणा शर्मा, खेरूनिशा शेख आदि द्वारा किया गया ।
श्रीमती कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अद्वैत केन्द्र दिव्यांगजन विकास के लिए सर्व सुविधा युक्त शीघ्र हस्तेक्षपण केन्द्र राजस्थान का प्रथम पंचशील नगर अजमेर में है जिसमें दिव्यांगजन के सामाजिक व आध्यात्मिक विकास के लिए दुर्गा पुजा व डांडिया महोत्सव मंे अपनी प्रतिभा दिखाई जिससे बच्चों का बहुत उत्साह व आत्म विश्वास बढ़ा।
मुख्य अतिथि डॉ. माथुर ने उदबोदन के दौरान बताया कि दिव्यांगजन को समाज कि मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आध्यात्मिक संस्कार देना अति आवष्यक है जिससे अपनी प्रतिभा के साथ अभिन्न बनेंगे।
कार्यक्रम के समापन में उपहार के रूप में दिव्यांग बच्चों को श्री विनायक टैलर्स सर्विस किशनगढ रोड की तरफ से गणेश यादव व दीप्ति यादव द्वारा 26 स्कूल युनिफार्म भेट की।
कार्यक्रम में वनिता पंवार, प्रेम नारायण शर्मा, दिनेश रावत, प्रियल मित्तल, स्तुति एंथोनी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।