भाजपा ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने व मृतक को सरकारी सहायता दिलाने हेतु रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 30 सितंबर,(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा शुक्रवार को केकड़ी की यातायात व्यवस्था सुगम बनाने व दुर्घटना मे मृतक को सहायता दिलाने हेतु उपखंड अधिकारी केकड़ी को ज्ञापन सौंपकर केकड़ी नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने तथा गुरुवार को हुई दुर्घटना के मृतक को सरकारी सहायता दिलाने हेतु रेली निकालकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल के बैनर तले भाजपा कार्यकर्ता तीन बत्ती चौराहे से रैली के रूप में सरकार और प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुच कर ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में कहा गया कि केकड़ी नगर में यातायात की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है और केकड़ी नगर के प्रवेश के सभी रास्तों सहित प्रमुख बाजारों में सड़क पर अतिक्रमण किए जाने के कारण आमजन का आवागमन भी दुश्वार हो रखा है खासतौर से अजमेर रोड पर बिजासन माता के मंदिर से लेकर सावर रोड तिराहे तक, जयपुर रोड पर लंगड़ा बाबा की कुटिया से घंटाघर व् तेलियाँन मंदिर तक शानदार सड़क बनी हुई है दोनों तरफ डबल रोड बनी हुई है लेकिन एक पट्टी पर पूर्णतया ठेले वालों सहित वाहनों के खड़े रहने से सड़क मात्र केवल एक पट्टी ही बची हुई है जिस पर भी भारी दबाव होने से जाम की स्थिति बनी रहती है तथा दुर्घटनाएं होने की संभावना है साथ ही इसी मार्ग पर इन दीनों डिवाइडर बनने से यह सड़क और सकड़ी हो गई है अतः आपसे निवेदन है कि जयपुर रोड पर मंडी तिराहे से घंटाघर तक व तेलियान मंदिर तक तथा घंटाघर से चारों दरवाजे तक सड़क को खाली करा कर आवागमन सुगम कराएं इससे दुर्घटनाओ पर रोकथाम लगेगी। साथी गुरुवार सायकाल एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बस स्टेशन के बाहर दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की जान चली गई वह गरीब व्यक्ति था अतः इसके परिजनों को आर्थिक सहायता भी दिलाने का कष्ट करावे, व्यस्ततम मार्ग में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई जाए व सड़क पूर्णतया खाली करवाई जाए ओर इस कार्य को बिना किसी दबाव के तुरंत प्राथमिकता से करवा कर नगर वासियों को तुरंत राहत प्रदान कराये। ज्ञापन देने के दौरान भाजपा नेता राजेंद्र विनायका जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी केकड़ी प्रधान होनहार सिह,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,
पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक सह संयोजक रोहित जांगिड़,
मंडल महामंत्री रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत कमल सांखला, उपाध्यक्ष महावीर साहू,कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, खेलकूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक वीरभद्र सिंह बघेरा, सरवाड़ पूर्व प्रधान किशन लाल बेरवा आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी ओबीसी मोर्चा मंत्री केदार साहू एससी महामंत्री संजय बेनीवाल शिवराज चौधरी, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर संयोजक देवांश पाराशर विधि प्रकोष्ठ संयोजक घनश्याम वैष्णव, पार्षद मिश्रीलाल डिसानिया योगराज सिंह शक्तावत साकरिया सहीत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!