उपखंड अधिकारी पंचोली ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर अधोकरियो को दिए निर्देश

केकड़ी 30 सितंबर(पवन राठी)कस्बे में गुरुवार रात्रि को हुई सड़क दुर्घटना के बाद शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था बेतरतीब खड़े ठेला चालक और रात्रि में खुलने वाले शराब के ठेकों को लेकर उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने उपखंड कार्यालय में पुलिस विभाग नगर पालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर चर्चा और विचार विमर्श के बाद आवश्यक और ठोस निर्णय लिए।
आज हूई आवश्यक बैठक के दौरान ठेला चालकों के स्थाई वेंडर जोन निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया गया, नगर पालिका को 2 दिन के भीतर सभी ठेला चालकों की अपडेट सूची तैयार करने के निर्देश दिए ,साथ ही ब्यावर रोड अजमेर रोड पर एक्सिस बैंक के पास वेंडर जोन बनाने पर विचार विमर्श किया गया, बैठक के दौरान प्राइवेट बसों का बस स्टैंड परिसर के आसपास खड़े करने पर पाबंदी, साथ ही भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश के लिए पूर्ण कालीन पाबंदी, सिर्फ अति आवश्यक होने पर रात्रि 10:00 बजे बाद शहर में दी जाएगी एंट्री, इसी के साथ जयपुर की तरफ जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बसों का शहर के अंदर से गुजरने के बजाय बाईपास का रूट लेने के निर्देश दिए गए हैं, बैठक में बस स्टैंड के आसपास फोरलेन निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर स्थित सेकंडरी विद्यालय और बालिका विद्यालय के पास स्थित अस्थाई दुकानों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्कूल की छुट्टी के वक्त ट्रैफिक जाम की व्यवस्था और दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानदारों द्वारा मार्ग पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को लेकर भी आवश्यक निर्णय लिया गया।
उपखंड अधिकारी ने तमाम प्रस्ताव को तुरंत अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।
*यह थे मौजूद* उपखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ,पुलिस उप अधीक्षक खीव सिंह राठौड़, सिटी थाना प्रभारी राजवीर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, सहित शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!