अधिवक्ता समुदाय हुवा आक्रोशित
=======================
केकड़ी 30 सितम्बर(पवन राठी)केकड़ी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता को जान से मारने व जबरन वसूली की धमकी से सनसनी फैल गई।अधिवक्ता समुदाय में इस धमकी से गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है।
पीड़ित वकील शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस संबंध में केकड़ी सिटी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज संख्या 448 दिनांक 29 सितम्बर को दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
प्रकरण के तथ्य
———————
वकील शैलेन्द्र सिंह राठौड़ 2019 से एक प्रकरण में अदालत में पैरवी कर रहे है जिसमे अदालत द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुवा है।
अभियुक्त ओम प्रकाश पुत्र रामा माली निवासी केसरपुरा को यह बात नागवार गुजरी और उसने वकील शैलेन्द्र सिंह राठौड़ को जान से मारने और उसका मुकदमा लड़ने में व्यय हुई राशि 25000 जबरन वसूलने की धमकी मोबाइल कॉल से दे डाली।इसके साथ ही धमकी दी गई कि मेरे खिलाफ मुकदमा लड़ना बहुत भारी पड़ेगा।
इस धमकी को बार सदस्यों द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते बार अध्यक्ष से अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु तत्तकाल उचित कार्यवाही की मांग सोसिअल मीडिया पर की जा रही है।
अब देखना यह है कि पीड़ित अधिवक्ता इस प्रकरण को बार एसोसिएशन के समक्ष रखते है या खुद के निजी स्तर पर ही प्रकरण का निस्तारण करते है क्योंकि 30 सितम्बर को खबर लिखे जाने तक बार एसोसिएशन केकड़ी के समक्ष ऐसा कोई प्रकरण आया ही नही है।