( Celebrate a world of flavours) के तहत संस्थान का सातवां सेमिनार पोषण माह के अंतिम दिन 30सितंबर को अजमेर के नाचनबावड़ी कालबेलिया बस्ती की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व आंगनबावड़ी नंदघर में सामूहिक रूप से आयोजित किया गया संस्थान से Dt. प्रिया बैरवा ,Dt आस्था जैन, किरन रावत के द्वारा सेमिनार में स्कूली व आंगनबावड़ी बच्चों, और महिलाओ को हैल्थ न्यूट्रीशन के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि ग्रहणी को अपने परिवारजनों के साथ साथ स्वय के स्वास्थ्य का भी कैसे और क्यों ध्यान रखना चाहिए और कैसे हम हमारी शारीरिक समस्याओं को अच्छी डाइट न्यूट्रिशन के द्वारा स्वय ठीक कर सकते है ,संस्थान संस्थापक नीतीश कु शर्मा ने बताया की हमारे शास्त्रों में वर्णित शरीर रक्षा खलु धर्म साधना” की तर्ज पर संस्थान ने पोषण माह में अलग अलग राजकीय विद्यालयों व पंचायत में न्यूट्रिशन सेमिनार आयोजित करके खासकर विद्यार्थी वर्ग को अच्छे स्वास्थ्य में डाइट और न्यूट्रिशन की म्हत्वता के प्रति जागरूक किया गया इसी के तहत संस्थान द्वारा पोषण माह में अभी तक 6राजकीय विद्यालयों और एक पंचायत में न्यूट्रीशन सेमिनार आयोजित किए जा चुके है संस्थान का न्यूट्रिशन को लेकर सेमिनार राजकीय विद्यालयों में निरंतर जारी रहेंगे
अध्यक्ष डॉ मनोहर मालवीय, कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल,संस्थान सचिव किरन रावत भूपेंद्र चौधरी,रोहित व्यास, महिमा दत्त शर्मा,Dt. आस्था जैन, Dt जागृति राठौड़,निखगत जमाल ,पल्लवी ,अंशुल मित्तल, शिखा शर्मा ,राजीव शर्मा,श्वेता सिंह राठौड़ ,प्रियंका शर्मा, सतीश शर्मा , नीतू राठौड़, किशोर सिंह सोलंकी, अमित , कैलाश साहू, आदि का सहयोग रहा
महर्षि मार्कंडेय सुश्रुत सेवा संस्थान
6375723144