गुर्जरवाड़ा स्कूल की 115 छात्राओं को कराया भोजन

केकड़ी 30 सितम्बर(पवन राठी) माहेश्वरी महिला मंडल केकडी द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जरवाड़ा केकडी पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक की 115 छात्राओं को नवरात्रा के पांचवे दिवस भोजन करवाया । माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी की अध्यक्ष उर्मिला न्याति ने बताया कि गुर्जरवाड़ा स्कूल की छात्राओं को नुकती ,नमकीन, सब्जी व पूड़ी खिलाकर प्रत्येक छात्रा को ₹10 नकद, बिस्कुट का पेकिट व कलर का डिब्बा प्रदान कर छात्राओं से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी ने विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों ने श्री माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी द्वारा किए गए पुण्य कार्य पर आभार जताया । सचिव किरण राठी ने बताया कि महिला मंडल की सदस्य सुशीला तोषनीवाल, कंचन नुहाल, इंदिरा नुहाल ,सुनीता मूंदड़ा, सविता डोडिया, मधु मूंदड़ा ,मंजू चौधरी, शांता देवी तोषनीवाल, विमला देवी न्याती ,रतन कंवर न्याती ,माया झवर,गायत्री काबरा, ममता न्याति, उर्मिला मांगधना,प्रियंका डागा , पिंकी डागा, आशा मूंदड़ा, सीमा तोषनीवाल, सावित्री राठी, बसंती राठी व उषा राठी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।

error: Content is protected !!