द वाइब्रेंट जूनियर प्ले स्कूल मेंद संपन्न हुवा डांडिया रास कार्यक्रम

केकड़ी 1 अक्टूबर(पवन राठी)।द वाइब्रेंट जूनियर प्ले स्कूल में डांडिया रास कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप ,एलकेजी, यूकेजी, प्रेप, प्रथम व द्वितीय कक्षाओं के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न वेशभूषा में शानदार प्रस्तुति दी गई । नन्हे मुन्ने छात्रों ने छोगाडा तारा.., कमरिया कमरिया .., पंछीड़ा ओ पंछीड़ा.., उड़ी उड़ी जाए.. गानों पर डांडिया गरबा प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायंस क्लब केकड़ी अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी , प्रांतीय सभापति व निवर्तमान अध्यक्ष लायन एस एन न्याति,क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग विशिष्ट अतिथि रहे । लायन एस एन न्याति ने उद्बोधन में कहा की ऐसे कार्यक्रम से बच्चो की प्रतिभा में निखार आता ह । क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने कहा की नन्हे मुन्ने बालको ने उत्कृष्ट प्रस्तुति द्वारा मन मोह लिया । क्लब अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने गरबा डांस की भूरी भूरी प्रशंसा की ।विद्यालय के संस्था प्रधान श्रीमति ऐश्वर्या सोमानी व स्टाफ मेंबर्स ममता जैन, शिवाली रॉय , रिचा पालीवाल , लक्ष्मी साहू ,आशा त्रिपाठी,पायल जांगिड़ ,एकता सोनी, सुप्रभा चौहान उपस्थित थी । लायंस क्लब द्वारा सभी बच्चो को पुरुस्कार वितरण किए गए । क्लब द्वारा संस्था प्रधान ऐश्वर्या सोमानी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

error: Content is protected !!