अशक्त एवम लंपी स्कीन रोग से ग्रस्त गौवंश को सेवा देकर किया “लायंस सेवा सप्ताह” का शुभारंभ

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल द्वारा निर्देशित सात दिवसीय लायंस सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज प्रथम दिन पशुओं की देखरेख एवम जीवदया पर कार्य के अंतर्गत लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की दो सौ गोवंश को पोष्टिक हराचारा,गोवंश का प्रिय व्यंजन गुड,जो का दलिया,रोटियां आदि अर्पण की गई
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में गांधी चौक नसीराबाद निवासी विशाल त्रिपाठी की मातुश्री श्रीमती प्रेमलता धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री देवकीनंदन त्रिपाठी के सहयोग से
दो सौ गोवंश के लिए हराचारा गुड एवम जो के दलीये की सेवा अर्पण कराई गई
गऊशाला के महंत सरजू दास महाराज ने क्लब सदस्यो को अपना आशीर्वाद देते हुए त्रिपाठी परिवार के द्वारा लगातार दिए जा रहे सहयोग के लिए मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की

error: Content is protected !!