श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के तत्वावधान में एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में लगातार छत्तीसवे दिन पंचशीलनगर स्थित जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर लंपी स्कीन रोग महामारी से पीड़ित गोवंश एवम उपचार के पश्चात स्वास्थ लाभ ले रही गौमाताओं के लिए पोष्टिक हराचारा की सेवा अर्पण कराई गई इस अवसर पर मधु पाटनी ने कहा कि बीमार गोवंश की सेवा करके आत्म संतुष्टि का अहसास हो रहा है
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि स्वर्गीय श्री अरूण कुमार पाटनी की पुण्य स्मृति में तरुण पाटनी,विवेक पाटनी भरत पाटनी परिवार के सहयोग से हरेचारे की सेवा भिजवाई गई
युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में विगत छत्तीस दिनों से समिति सदस्य,समाजसेवियों भामाशाहों एवम गोभक्तो के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत गोवंश के लिए सहयोग प्रदान कराया जा रहा है
प्रवक्ता संजय जैन ने जानकारी दी कि जीवदया के अंतर्गत गोवंश के लिए सेवा कार्य को आगे भी जारी रखा जाएगा इस अवसर पर श्री छोटा धड़ा पंचायत के मंत्री नितिन दोषी भी मोजूद रहे