महेंद्र चौधरी का जन्म दिवस मनाया

केकड़ी 1 अक्टूबर(पवन राठी)बार एसोसिएशन केकड़ी के अधिवक्ता महेंद्र चौधरी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ बार सभा भवन में मनाया गया।इस अवसर पर अधिवक्ता साथियों ने चौधरी का माल्यार्पण कर मुह मीठा करवाकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी।बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने सबसे पहले माल्यार्पण कर मुह मीठा करवाया उसके बाद तो अधिवक्ता साथियों ने महेंद्र चौधरी को फूल मालाओं से लाद दिया।इस अवसर पर केक काटा गया ।सभी ने चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
गौर तलब है कि केकड़ी बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता साथियों का जन्म दिवस परिवार के सदस्य मानकर मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है।सभी अधिवक्ता एक परिवार की तरह रहते है और एक दूसरे के सुख दुख में काम आते है।
केकड़ी बार की इस परंपरा के कारण ही राज्य भर में प्रथक पहचान कायम है।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रामावतार मीणा गजराज सिंह कानावत शिव प्रताप सिंह मगन लाल लोधा राजेन्द्र अग्रवाल हेमंत जैन नवल किशोर पारीक चेतन धाबाई पवन राठी विजयेंद्र पाराशर दसरथ सिंह लोकेश शर्मा नंद किशोर वर्मा प्रह्लाद वर्मा नितिन जोशी भारती पोपटानी सहित अनेको अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!