रविार को होंगे भादवा उतार के कलषाभिषेक

अजमेर, 1 अक्टूबर, 2022 / श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय, सर्वोदय कॉलोनी में भादवा उतार के वार्षिक कलाशाभिषेक रविवार को सांय साढ़े चार बजे सम्पन्न होंगे। इस अवसर पर जिनालय से जुड़े त्यागी, व्रतियों तथा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाऐगा। पूर्व संध्या पर शनिवार को भव्य आरती व भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ, जिसमें निर्मल गंगवाल एण्ड टीम ने बहुत ही शानदार प्रस्तुतियॉं दी। गंगवाल ने साज-बाज के साथ वनमैन आर्मी के रूप में एक के बाद एक कई भजन गाए। इस अवसर पर विनय गदिया, प्रवीण सौगानी, छीतरजी गदिया, दीपक पाटनी, ताराचंद सेठी, अशोक गोधा, मंगलचंद पाटनी, रूपजी छाबड़ा, धनकुमार लुहाड़िया, अनिल पाटनी, आर के जैन, अनिल गंगवाल, सुभाष पाटनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, पुलिस लाइन
अजमेर
फोन – 9829215242

error: Content is protected !!