अजमेर ! अहिंसा के पुजारी, आज़ादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज कांग्रेसियों ने गांधी भवन पर गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! इस अवसर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि सर्वधर्म समभाव, अहिंसा, अपरिग्रह, सत्य, मानवीय मूल्य, वसुधैव कुटुम्बकम ये सभी सिद्धांत भारतीयता के प्रतीक हैं। हमारे देश की विचारधारा इन्हीं सिद्धांतों की परिचायक है। महात्मा गांधी जी जीवन पर्यन्त इन सिद्धांतों पर चले। उनका जीवन एक संदेश था। वे सही मायने में ‘भारतीयता’ के प्रतीक और महापुरुष थे। उन्होंने अहिंसा में छिपी आवाज को समझा और देश को आजादी दिलाई।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन चरित्र से आज समूचे विश्व ने भारत की विचारधारा को पहचानना और संबोधित किया। आज समय की मांग है कि अमन-चैन के साथ बापू के हर सपने को साकार करने में जुट जायें।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित डॉ जी एस बुंदेला डॉ मयंक शुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान तुषार सिंह यादव गणेश चौहान रोहित चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया !