केकड़ी 2 अक्टूबर,(पवन राठी)
नगर में नवरात्र महोत्सव के चलते चारों तरफ डांडिया की धूम मची हुई है।अजमेर रोड स्थित भाग्योगेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा भाग्योगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे आयोजित डांडिया महोत्सव मे क्षेत्र की महिला पुरुष व युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। शुक्रवार को कार्य क्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र विनायका थे व विशिष्ट अतिथि भाजपा अध्यक्ष अनिल राठी व महामन्त्री रामबाबू सागरिया थे। जिनका समिति अध्यक्ष महावीर विजय, कैलाश चन्द मीना, महावीर शर्मा, जितेंद्र नामा रामचन्द्र सामंत् ने माल्यार्पण कर व साफ़ा बंधवा कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने कहा की त्योहार भारतीय संस्कृति का प्रतिक है और भाग्योदेश्वर् मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक त्योहार व पर्व सामूहिक रूप से मनाये जाते है इसके लिए मे समिति को बधाई देता हु व सभी की खुशिहाली के लिए माता रानी से प्रार्थना करता हूं इसी स्थिति तेरी व्यक्ति ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति को संस्कृति से जुड़े रखने मैं त्यौहार महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और भाग्य देशवर मंदिर समिति सभी त्योहारों को हर्षोल्लास से सामूहिक रूप से मनाती है जिससे आज हम देख रहे हैं यहां पर नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं महिलाएं सभी हर्षोल्लास से इनमें भाग ले रहे हैं जिससे इनको त्योहारों का महत्व वह संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है क्योंकि वर्तमान में पश्चत्य संस्कृति के अंधानुकरण के चलते हुए लोग अंग्रेजीयत की तरफ मुखातिब हो रहे हैं इससे बचने के लिए ऐसे आयोजन अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। विशिष्ट अतिथि रामबाबू सगरिया ने मंदिर समिति को ऐसे आयोजनों के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि आपका एक छोटा सा प्रयास भावी पीढ़ी को सही राह दिखाता है अतः आप अपने मिशन में लगातार जुटे रहें मैं आप सभी को ऐसे शुभ कार्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।कार्यक्रम में बालक व बालिका वर्ग महिला वर्ग व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता ये आयोजित की गई जिनके विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।