सुरक्षित व समावेशी शिक्षा की तीन दिवसीय कार्यशाला का हुवा सरसडी में शुभारंभ

केकड़ी 6 अक्टूबर(पवन राठी) / समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक केकड़ी द्वारा सुरक्षित एवं समावेशी शिक्षा की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज रा उ मा वि सरसड़ी में आयोजित हुआ।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद शर्मा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत , प्रधानाचार्य बृजकिशोर शर्मा , प्रधानाचार्य केकड़ी दशरथ सिंह शक्तावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विष्णु कुमार शर्मा ने की ।
जानकारी देते हुए प्रभारी संदर्भ व्यक्ति रंजना पाठक ने बताया कि सुरक्षित एवं समावेशी शिक्षा की इस कार्यशाला में केकड़ी ब्लॉक के 107 संस्था प्रधान भाग ले रहे हैं जिसमें 31 प्रधानाचार्य व 76 संस्था प्रधान उप्रावि प्रावि के हैं।
इस प्रशिक्षण में विशेष योग्य जन बालकों के बारे में जेंडर संवेदनशीलता के बारे में जिले पर प्रशिक्षित होकर आए दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में रामनारायण लोहार , विजय लक्ष्मी गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!