कांग्रेसियों ने पीले चावल वितरित कर दीपोत्सव में शामिल होने का दिया न्यौता
अजमेर ! अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला के शुभारंभ पर 1 नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अजमेर यात्रा को सफल बनाने के लिए आज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के अध्यक्षता में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों की बैठक का आयोजन आज होटल खादिम में किया गया। बैठक में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ राजस्थान राज्य मेला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रमेश बोराणा ने कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों से संवाद कर अधिक से अधिक संख्या में आम जनता को जुटाने एवं सभी 52 घाटों पर कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदारी दी ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि निगम अध्यक्ष राठौड़ एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बोराणा ने अजमेर शहर में कांग्रेसियों के साथ नागरिकों को पीले चावल वितरित कर सवा लाख दीपकों से की जाने वाली महाआरती एवं दीपदान में शामिल होने का न्यौता दिया।
इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन राजस्थान बीस सूत्रीय कार्यक्रम आयोजन समन्वय एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्य डॉ संजय पुरोहित सौरभ बजाड अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष फकरे मोइन महासचिव शिव कुमार बंसल अजय कृष्ण तेन्गौर नोरत गुर्जर गुर्जर द्रोपदी कोली हेमंत जोधा सर्वेश पारीक नितिन जैन हेमंत शर्मा लक्ष्मी बुंदेल कपिल सारस्वत भरत यादव नकुल खण्डेलवाल एडवोकेट सम्राट सैयद फैजल कमल वर्मा विजय नागोरा कैलाश जालीवाल मानसिंह रावत विवेक पाराशर राजेंद्र राठौड़ राजेश इनानी सुरेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं पार्षद उपस्थित थे।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ एवं राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री रमेश बोराणा आज दिन भर पीसीसी प्रतिनिधियों कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं विधायकों जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं समाजसेवी संस्थाओं निजी स्कूल के प्रतिनिधियों से संवाद कर जिला प्रशासन से समन्वयक मुख्यमंत्री की यात्रा एवं अयोध्या की तर्ज पर मनाए, जाने वाले सवा लाख दीपकों के दीपोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
धर्मेंद्र राठौड़
अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम
+917340608744