केकड़ी से सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन जाएंगे निरंकारी संत समागम में।
केकड़ी 11 दिसंबर(पवन राठी)75वें संत समागम की अभी खुशियां पूरी ही नहीं हुई की निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का राजस्थान की पावन धरा पर आज आगमन हो रहा है जिससे समस्त निरंकारी जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कल्याण यात्रा का पहला पड़ाव 12 दिसंबर को पावटा से शुरू होगा जो 13 दिसंबर को बूंदी में,14 दिसंबर को टोंक में,15 दिसंबर को अजमेर में और अंत में 16 दिसंबर झुंझुनू में आध्यात्मिक यात्रा पूर्ण होगी।
15 दिसंबर को अजमेर में होने वाले निरंकारी संत समागम में केकड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु भी इस समागम में भाग लेने हेतु अजमेर जाएंगे।
अजमेर जोनल इंचार्ज धमन दास निरंकारी ने बताया कि इस समागम सेवाओं के लिए ब्यावर रोड स्थित डीएवी कॉलेज के सामने स्थित खेल मैदान में तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है।
केकड़ी ब्रांच के मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि सुबह 11बजे से 2 बजे तक होने वाले इस समागम में आध्यात्मिक गीत,विचार, कविता,भजनों का प्रस्तुतीकरण होगा अंत में सद्गुरु माता जी के प्रवचन होंगे। इस समागम में निरंकारी प्रकाशन की स्टाल, कैंटीन,खोया-पाया,क्लॉक रूम आदि की व्यवस्थाएं भी उपलब्ध रहेंगी।