श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारियांे की बैठक का अयोजन कर 42 कार्मिको को दिया पदोन्नति का तोहफा
दिनांक 12.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में अजमेर जिले के राजस्थान पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारियों की समीक्षा बैठक का अयोजन माध्यमिक षिक्षा बोर्ड आडिटारियम अजमेर में किया गया। बैठक का शुभारम्भ जिला प्रमुख द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। बैठक में जिला प्रमुख ने सभी कार्मिको को आग्रह किया कि, आप सभी पंचायतीराज की नींव का पत्थर है आपकी कार्य की शैली पंचायती विकास पर सीधा प्रभाव डालती है आप सभी को ग्रामीणजन की सेवा का यह मौका भगवान द्वारा दिया गया है उस हेतु अपना पूर्ण योगदान देकर केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ ग्रामीणजन तक पहुचाएं ताकि ग्रामीण जनता को परेषान न होना पडे साथ ही उनके कार्य भी समय पर हो सके। जिला प्रमुख ने यह भी निर्देष दिये कि आप सभी को ईमानदारी से अपने कार्य को करते हुऐ सभी से समान व्यवहार कर अपने कार्यो को करे साथ ही नितिगत कार्यो में कोताही न बरते। जिला प्रमुख समस्त कार्मिको को कहां मेेरे स्तर पर आपके नितिगत कार्य चाहे स्थानान्तरण हो, पदौन्नति हो, नियुक्ति हो या आपकी कोई परिवेदना हो पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कर लाभ प्रदान किया जाता है तो आप सभी का दायित्व है आप भी मेरे ध्येय अनुसार गरीब जनता को गणेष मान कर सेवा करे। नियमानुसार कार्य में किसी भी तरह की परेषानी आपको होती है तो मेरे घर के द्वारा आप सभी के लिए खुले है। जिला प्रमुख ने बैठक उपरान्त जिला परिषद एवं अधीनस्थ पंचायत समितियों के करीब 42 कार्मिको को सहायक कर्मचारी के पद से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक के पद से वरिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायक के पद से सहायक प्रषासनिक अधिकारी पद पर पदौन्नति पत्र प्रदान किये। जिला प्रमुख ने कहां की जिला परिषद अजमेर ऐसा एकमात्र जिला परिषद है जहां 2012 षिक्षक भर्ती एवं 2013 कनिष्ठ लिपिक भर्ती में आपके स्वंय की इच्छानुसार पदस्थापन किया और इस माडल को राज्य स्तर पर स्वीकारा गया और राज्य स्तर पर लागू किया गया। इसी अनुसार पूर्व कार्यकाल में और वर्तमान कार्यकाल में मेरे द्वारा यही प्रणाली अपनाकर आप सभी को लाभ दिया है।
समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा ने समस्त कार्मिको को ईमानदार एवं कर्त्वयनिष्ठता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया साथ ही कहां की आप अगर ईमानदारी से कार्य करते है तो भगवान भी आपका साथ देता है और विकट समय आपको सबल प्रदान करता है। आज आदरणीया जिला प्रमुख पलाडा मैडम का दूसरी बार जिला प्रमख बनना भी ईमानदारी से किये गये जनसेवा का परिलाभ है आजादी के बाद एकमात्र ऐसी जिला प्रमुख है जो दूसरी बार जिला प्रमुख बनी है। श्री विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बतलाया कि जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा का दिसम्बर माह में दो साल का कार्यकाल पूर्ण हुआ है जिसमें जिला प्रमुख ने अपने जनकार्यों से गरीब जनता को गणेष मान कर सेवा की है। ग्रामीणजन को केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं चाहे व जिला परिषद में संचालित हो या हस्तानान्तरित विभाग में संचालित हो जिला प्रमुख के निर्देषन उत्कृष्ट कार्य किया गया है। श्री करण सिंह जिलाध्यक्ष सहायक विकास अधिकारी संघ अजमेर ने सभी को अपनी कार्यषैली में चार मूल शब्द सरल, सकारात्मक, सहज एवं समानता को उतारने का आग्रह किया।
बैठक में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, श्री विजय सिंह चौहान, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री करण सिंह, जिलाध्यक्ष सहायक विकास अधिकारी संघ अजमेर, श्री षिवराज जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ, श्री कमलेष शर्मा प्रदेष अध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन, श्री राजसिह चौधरी, राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंध, श्री अषोक निठारवाल प्रदेषाध्यक्ष, श्री धनराज गुजराल जिला अध्यक्ष पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन अजमेर, श्री योगेष सिंघल, श्री दिनेष कुमावत, श्री अरूण शर्मा, श्री दीपक नन्दवानी, श्री राजेष आचार्य, श्री डालचन्द जाटोलिया सहित जिले के कार्मिकगण उपस्थित रहें।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित कर आमजन को पहुंचाई जायेगी राहत
दिनांक 12.12.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जिला प्रमुख द्वारा में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की परिवेदनाए भी प्राप्त होती है जिन पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में जिला प्रमुख द्वारा दिनांक 13.12.2022 मंगलवार अपरान्ह् 12ः15 बजे से जिला परिषद परिसर स्थित अपने कक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जनसुनवाई में सदैव की भांति नियमानुसार कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुचाई जायेगी। जनसुनवाई में जिला परिषद सहित अधीनस्थ विभागो के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
दीपक कादीया
7737597589