अपनाघर के एक सौ बत्तीस आश्रमवासियों के लिए सेवा अर्पण की गई

श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सदस्याओं द्वारा लोहागल स्थित अपना घर में जीवन यापन कर रहे एक सौ बत्तीस अशक्तजन,बुजुर्ग,
मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सार संभाल करते हुए रसोई के कार्य में आने वाली खाद्य सामग्री जिसमे आटा, सभी प्रकार की दाले,चावल सहित अन्य वस्तुओं के अलावा मिष्ठान आदि का वितरण किया गया
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समिति की महिला प्रकोष्ठ मंत्री अनिता शरद बड़जात्या के सहयोग से अपना घर के आश्रम वासियों के लिए सेवा देते हुए सभी बुजुर्ग विशेषकर असहाय महिलाओं की कुशल क्षेम पूछी गई
इस अवसर पर मधु पाटनी,
अनिता बड़जात्या,शरद बड़जात्या सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे

error: Content is protected !!