केकड़ी 3 जनवरी(पवन राठी) / *अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से संपूर्ण भारत वर्ष में हमारी कुलदेवी महालक्ष्मी जी की जन आशीर्वाद यात्रा* केकड़ी में आज निकाली गई जो दीपक गोयल पेट्रोल पंप वालों के यहां से प्रारंभ होकर केकड़ी के मुख्य मार्गो से होती हुई लक्ष्मीनाथ मंदिर पर संपन्न हुई इस रथयात्रा का नगर के कई गणमान्य नागरिकों एवं अगर बंधुओं ने आरती एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया लक्ष्मीनाथ मंदिर में महालक्ष्मी जी की महाआरती की गई उसके पश्चात अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट बाहर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से पधारे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारि गिरधारी लाल जी मंगल जिला अध्य्क्ष
श्री अशोक जी पंसारी प्रदेश उपाअध्यक्ष
श्री पीयूष मित्तल जिला कोषाध्यक्ष
श्री विनय जी गुप्ता संगठन मंत्री का सम्मान किया गया। अग्रोहा में बनने वाले भव्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण हेतु 151000 रुपए की राशि अग्रवाल समाज केकडी द्वारा भेट की गई ।
कार्यक्रम में समस्त अग्र बंधुओं ने बढ़चढ़कर हिसा लिया ।