केकड़ी 4 जनवरी (पवन राठी)कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अहितीयती तौर पर जिला अस्पताल में ओ पी डी ब्लॉक के कमरा नंबर एक के सामने कॉरिडोर में कोविड 19 टीकाकरण का कार्य निशुल्क शुरू किया गया है।
पी एम ओ डॉ गणपत राजपुरी ने बताया कि कोवेक्षिन डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है।
पूर्व में अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल ने टीकाकरण किया गया था लेकिन अब टिकाकरण का सम्पूर्ण कार्य जिला अस्पताल में ही संपादित किया जाएगा।
इछुक व्यक्ति जिला अस्पताल में आकर निशुल्क टिका करण सेवाओ का लाभ उठा सकते है।