केकड़ी 4 जनवरी [पवन राठी]श्री मैंढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी द्वारा पौष बड़ा कार्यक्रम।
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपाल चंद सारड़ीवाल ने बताया की दिनांक 5 जनवरी को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था भवन में पौष बड़ा कार्यक्रम रखा गया है जिसमे स्वर्णकार समाज के सभी परिवारजन उपस्थित होगे।
महिला अध्यक्ष मीना सोनी ने बताया की पौष बड़ा वितरण से पूर्व महिलाओं द्वारा दोपहर 1बजे से साय 4 बजे भजन कीर्तन किया जाएगा जिसमे समाज की सभी महिलाएं उपस्थित होगी।
पौष बड़ा वितरण साय 4 बजे से 6 बजे तक होगा।