कृषि विभाग की मासिक बैठक सम्पन्न,
केकड़ी 4 जनवरी(पवन राठी) / आज कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार केकड़ी में मासिक बैठक आयोजित की गई
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि अजमेर बुद्धि प्रकाश पारीक ने लक्ष्यों की 100% प्रगति अर्जित करने के बारे में बताया और समस्त साथी अपने अपने क्षेत्र अनुसार पूरे लक्ष्य अर्जित करें।
क्षेत्र मे शीतलहर व पाले की संभावना को देखते हुए किसानों को जागरूक करें और शीतलहर से बचाव के बारे में जानकारी दें और अगर किसी क्षेत्र में ऐसा प्रभाव देखा जाता है तो समय पर कार्यालय को सूचित करवाएं
मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजना मे तारबंदी बायोपेस्टिसाइड फार्म पोंड कृषि यंत्र पाइप लाइन मिनिकीट प्रदर्शन आदि के लक्ष्य अनुसार 100% प्रगति अर्जित करावे
बैठक मे उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा केजी छिपा ने आत्मा योजना की विस्तार से जानकारी दी व आत्मा योजनांतर्गत पुरस्कार भ्रमण प्रदर्शन प्रशिक्षण आदि के बारे में बताया!
बैठक में सहायक निदेशक कृषि केकड़ी हेमराज मीणा कृषि अधिकारी सौरभ गर्ग सोनू गेट एवं समस्त क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित थे