यूजर चार्ज नहीं लेने का प्रस्ताव पास करें

डा श्रीगोपाल बाहेती
अजमेर की जनता ने सम्पूर्ण बन्द कर यूजर चार्ज को नकारा फिर भी नगर निगम का भा ज पा बोर्ड यूजर चार्ज वसूल रहा है जोजन भावना के प्रतिकूल है। भा ज पा बोर्ड12 जनवरी 2023 को होने वाली साधारण सभा में यह प्रस्ताव लेकर यूजर चार्ज नहीं लेने का प्रस्ताव पास करें। नगर निगम को जनहित में यह प्रस्ताव पारित करना चाहिए। सभी व्यापारी , व्यापारी संगठन , विकास समिति ,स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिक , भाजपा बोर्ड पर दबाव बनाएं तथा शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार रहें।
डां.श्रीगोपालबाहती
पूर्व विधायक पुष्कर

error: Content is protected !!