अमरापुर सेवा घर का वार्षिकोत्सव व मूर्ति स्थापना समारोह 14 जनवरी को
अजमेर 07 जनवरी। प्रगति नगर, कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व संरक्षक अमोलक खानचंदानी के अमेरिका से अजमेर आगमन पर श्री अमरापुर सेवा घर से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व श्री अमरापुर सेवा घर का अपना वार्षिकोत्सव व मूर्ति स्थापना समारोह 14 जनवरी 2023 को मनाने की चर्चा की गई।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सरंक्षक अमोलक खानचंदानी के अमेरिका से अजमेर आगमन पर सभी पदाधिकारियों व आवसियों द्वारा स्वागत किया गया व संस्था से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई व आगामी कार्यक्रम में संस्थापक व संरक्षक अमोलक खानचन्दानी के पिताश्री हुंदलदास ताराचंद खानचंदानी की मूर्ति का अनावरण व वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार 14 जनवरी 2023 प्रातः 11 बजे 423, खेल मैदान के सामने, प्रगति नगर, कोटड़ा अजमेर पर किया जाएगा, यह सम्पूर्ण कार्यक्रम संत महात्माओं व प्रबुद्धजनों के कर कमलों द्वारा सम्पादित किया जायेगा। वार्षिक उत्सव को अंतिम रूप दिया गया।
सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि आज कार्यक्रम में महासचिव हरी चन्दानी, गिरधर तेजवानी, सुनील खानचंदानी, मोती तेजवानी, हरी कोडवानी, जी.डी. विरदानी, डॉ. भरत छबलानी, जसवंत गनवानी, रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरमानी, ओम प्रकाश, रमेश मंघानी उपस्थित थे।
शंकर बदलानी
सचिव
9251003143