बार महासचिव विशाल राजपुरोहित व भावेश जैन का जन्म दिवस मनाया

केकड़ी बार की सभी अधिवक्ताओ की जन्म दिवस मनाने की है परंपरा

केकड़ी 7 जनवरी (पवन राठी)बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शनिवार दोपहर बार महासचिव विशाल राजपुरोहित एवं लॉ स्टूडेंट भावेश जैन का जन्म दिवस पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ताओ ने राजपुरोहित व जैन को माल्यार्पण कर केक कटवा कर मुह मीठा करवा कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी।
गौर तलब है कि केकड़ी बार द्वारा सभी अधिवक्ताओ का जन्म दिवस मनाए जाने की परंपरा लंबे समय से जारी है।सभी अधिवक्ता आपसी भाईचारे से रहते है और एक दूसरे के सुख दुख में सहयोगी बनते है।इसी कारण केकड़ी बार का परचम पूरे राज्य में विशेष रूप से फहराता है और केकड़ी बार की पूरे राज्य में पृथक पहचान कायम है।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष रामावतार मीणा मनोज आहूजासुनील जैन विजेंद्र पाराशर लोकेश शर्मा परवेज नकवी गजेंद्र पाराशर पवन राठी प्रह्लाद वर्मा शिव प्रताप सिंह राठौड़ गजराज सिंह कांनावत रोडुमल सोलंकी डी एल वर्मा भारती पोपटानी सहित सेंकडो अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!