संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा-2022 शांतिपूर्वक संपन्न

अजमेर, 28 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संरक्षण अधिकारी (महिला अधिकारिता विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन शनिवार को जयपुर जिला मुख्यालय पर कराया गया। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा मे पंजीकृत 1848 अभ्यर्थियों में से 589 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। दोपहर 2 से 5 बजे तक द्वितीय प्रश्न-पत्र की परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इसमें सोशल वर्क विषय में पंजीकृत 779 अभ्यर्थियों में से 172 अभ्यर्थियों द्वारा एवं लाॅ विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1069 अभ्यर्थियों में से 396 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया।

error: Content is protected !!