अजमेर 18 अप्रेल। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने कहा कि बोर्ड की वर्ष 2023 की परीक्षा के परिणाम निर्धारित कार्यक्रमानुसार आवश्यक रूप से जारी किये जाए। मंगलवार को शिक्षा बोर्ड कार्यालय में बोर्ड अधिकारियों के साथ परीक्षा उपरान्त परीक्षा परिणाम और उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य की समीक्षा करने के दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए स्कूली परीक्षार्थी दिन-रात मेहनत करते हैं। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों के विरूद्ध दंडात्मक और विभागीय कार्यवाही करने के लिए निदेशक, माध्यमिक शिक्षा को अनुशंषा की जाए।
उन्होंने कहा कि सीनियर सैकण्डरी के परीक्षार्थियों को भविष्य में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश परीक्षा देनी होती है, इसलिए सीनियर सैकण्डरी परीक्षाओं के परिणाम को जारी करने में प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द इन परिणामों की घोषणा की जाए।
बैठक में बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की दृष्टि से पूरे राज्य को 9 संभाग में विभाजित कर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। यह अधिकारी अपने संभाग के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से निरन्तर सम्पर्क कर मूल्यांकन कार्य की प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। बोर्ड ने इस वर्ष भी उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से परीक्षार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाईन भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि राज्य के 23 जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक-मुख्यालय) के नियंत्रण में केन्द्रीय मूल्यांकन जारी है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं गत 13 अप्रेल को समाप्त हुई है। बैठक में विशेषाधिकारी परीक्षा-श्रीमती नीतू यादव, वित्तीय सलाहकार-श्रीमती रश्मि बिस्सा, निदेशक गोपनीय-मंघाराम तोलानी, विधि अधिकारी- अनिल गुप्ता, मुख्य परीक्षा नियत्रंक-राजेश निर्वाण, उपनिदेशक-राजेन्द्र गुप्ता, राकेश माथुर, श्रीमती निशा स्वामी, मुकेश विजय आदि उपस्थित थे।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)