स्वर्ण जयंती पदारोहण कार्यक्रम उत्साह से मनाया

केकड़ी 20 अप्रैल(पवन राठी)
गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी के 50 में गणिनी स्वर्ण जयंती पदारोहण समारोह ,सास्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर सिद्ध क्षेत्र में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम भव्य जोश एवं उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बोहरा कॉलोनी केकड़ी से मां विशुद्ध जय घोष ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विशुद्ध घोष की अध्यक्ष शकुंतला रांटा ने बताया कि विशुद्ध जय घोष भारतवर्ष में विभिन्न जगहों पर अपनी प्रस्तुतियां देते हुए श्री सम्मेद शिखर में अपनी 108 वी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में केकड़ी, मालपुरा, निवाई, टोंक, कोटा, जयपुर, एटा, ग्वालियर, दिल्ली सहित पूरे भारतवर्ष से हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम में आचार्य वैराग्य नंदी जी ससंघ,आचार्य संभव सागर जी ,आचार्य प्रसन्न ऋषिजी, आर्यिका विभा श्री माताजी, आर्यिका सिद्ध श्री माताजी ,आर्यिका कमल श्री माताजी ,आर्यिका सुरज्ञान श्री माताजी सहित सैकड़ों मुनि व आर्यिकाओं ने समारोह में आशीर्वचन प्रदान किया ।
विशुद्ध वर्धनी महिला मंडल बोहरा कॉलोनी केकड़ी की अध्यक्ष चंद्रकला जैन सहित मंडल की सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया ।
रमेश रांटा, पारस जैन, रमेश बंसल ,मुकेश जैन व बालकिशन में यात्रा में सहयोग किया।
सभी ने अंतिम दिवस तीर्थराज सम्मेद शिखर की वंदना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
रमेश बंसल
पारस जैन
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!