निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 23 अप्रैल को

केकड़ी 21 अप्रैल(पवन राठी) लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 23 अप्रैल रविवार को 10:00 बजे आयोजित होगा । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने बताया कि लायंस भवन जयपुर रोड केकड़ी में आयोजित शिविर स्वर्गीय सत्य नारायण जांगिड़ की समृति में ,मंगलम फर्नीचर इंटेरियर शॉप केकड़ी ,परिवार जन ओमप्रकाश ,आत्माराम आसाराम ,किशोर कुमार जांगिड़, द्वारा होगा । लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी के अनुसार भर्ती मरीजों को उसी दिन कोटा ले जाकर 24 अप्रैल को डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा परिसर में लेंस प्रत्यारोपण किए जाएंगे केकड़ी से कोटा लाने ले जाने लेंस ,भोजन , आवास व्यवस्था ,निशुल्क होगी। सचिव पुरुषोत्तम गर्ग के अनुसार उसी दिन डॉ रामेश्वर चौधरी द्वारा प्रातः 10:00 से 3:00 तक फिजियोथेरेपी जांच परामर्श शिविर लगाया जाएगा ।

error: Content is protected !!