सफाई भर्ती में वाल्मिकी समाज को ही प्राथमिकता दिये जाने की मांग

नरेष सत्यावना
आज दिनांक 21 अपै्रल 2023 – माननीय मुख्यमंत्री अषोक गहलोत जी के अजमेर आगमन पर राजस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में सफाई भर्ती में वाल्मिकी समाज को ही प्राथमिकता दिये जाने बाबत् पार्षद नरेष सारवान द्वारा पत्र सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद नरेष सारवान ने बताया कि पत्र में राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में 30000 सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मिकी समाज की प्राथमिकता दी जाये क्योंकि वाल्मिकी समाज के लोग कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर साफ-सफाई का ध्यान रखा व कोरोना योद्धा बनकर अस्थाई व स्थाई सफाई कर्मचारी के रूप में सफाई का कार्य किया है। अतः मुख्यमंत्री साहब वर्तमान में होने वाली सफाई भर्ती मे सिर्फ वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता दी जाये ना कि गैर वाल्मिकी समाज को भर्ती में शामिल नहीं किया जाये क्योंकि भाजपा द्वारा वर्ष 2018 की 21000 सफाई भर्ती में आरक्षण माध्यम में लॉटरी में शामिल होकर सफाई भर्ती में लग गये लेकिन पूरे राजस्थान में यह गैर वाल्मिकी समाज के लोग कही भी नगर निकायों में सफाई का कार्य नहीं कर रहे है। सब नगर निकायो व निगम/पालिका में ऑफिसो में अफसर बनकर बैठे है।
वाल्मिकी समाज हमेषा से ही कांग्रेसी रहा है। वाल्मिकी समाज ही हमेषा से सफाई का कार्य स्थाई व अस्थाई होकर भी सफाई का कार्य कर रहा है न कि अन्य समाज के लोग कर रहे है।
पत्र में माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यह निवेदन किया गया कि वाल्मिकी समाज की पीड़ा को देखते हुये भर्ती में वाल्मिकी समाज को ही प्राथमिकता दी जाये।

(नरेष सारवान)
पार्षद, नगर निगम, अजमेर
मो. 8233698278

error: Content is protected !!