मुख्यमंत्री का माली समाज ने किया स्वागत व समाज को प्रतिनिधित्व दिये जाने बाबत् सौपा पत्र

आज दिनांक 21 अपै्रल 2023 – राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुुसार दो दिवसीय 20 और 21 अप्रैल को अजमेर के चंद्रवरदाई स्टेडियम में राजस्थान मेगा जॉब फेयर चलाया जा रहा है जहॉं आज माननीय मुख्यमंत्री के चन्द्रवरदाई नगर अस्थायी हेलीपेड पर पहंुचने पर माली समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए महेष चौहान द्वारा मोति की माला पहनाकर समाज को प्रतिनिधित्व दिये जाने बाबत् ज्ञापन पत्र सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए महेष चौहान ने बताया कि आज तक के पिछले 50 वर्षाें के इतिहास में माली सैनी समाज को अजमेर संभाग में कांग्रेस पार्टी ने न तो विधानसभा में 29 सीटों में से किसी एक को भी चुनाव प्रत्याषी बनाया और ना ही कभी जिलाध्यक्ष, ना ही किसी बोर्ड, निगम आदि के चेयरमेन बनने का अवसर दिया गया। कभी किसी भी प्रकार का प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, जबकि अजमेर संभाग में माली सैनी समाज के मतदाताओं की संख्या निर्णायक भूमिका में रही है। वहीं विपक्षी दल ने माली सैनी समाज को विधानसभा प्रत्याषी बनाया, नगर निगम, नगर पालिका, विभिन्न बोर्ड आदि में मुखिया बनने का अवसर दिया। परिणामतः माली सैनी समाज का झुकाव विपक्षी दल की ओर ज्यादा रहता है। अजमेर में ही माली सैनी समाज के कई लोग है जिन्होंने पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा में लगा दिया, लेकिन उन्हें भी कभी कोई सेवा का महत्वपूर्ण अवसर नहीं दिया गया जिससे समाज में पार्टी के प्रति मोह कम होता जा रहा है।
ज्ञापन में यह मांग की गई कि संभाग में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा में समाज को टिकट दिया जाये या जिलाध्यक्ष, बोर्ड, निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण का चेयरमेन बनाया जाये ताकि समाज का विष्वास पार्टी को और मजबूत बनाये।
इस दौरान मुख्य रूप से ताराचंद गहलोत प्रदेश माली महासभा प्रदेष अध्यक्ष, अध्यक्ष महेश चौहान प्रदेश माली महासभा, महामंत्री नवीन कच्छावा प्रदेश माली महासभा, युवा अध्यक्ष हनीश मारोठिया, हेमराज करोड़िया, हेमराज सिसोदिया, पुखराज दगदी पुष्कर, बाबूलाल दगदी, जयनारायण दगदी, मामराज सेन, हेमराज करोड़िया सहित काफी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहे।

(महेष चौहान)
मो. 9414202231

error: Content is protected !!