नाबालिग का अपहरण व दुराचार करने के आरोप में एक गिरफ्तार

केकडी 22 अप्रैल (पवन राठी) केकड़ी सदर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुराचार करने के आरोप में आलोली निवासी रोशन कुमावत पुत्र रघुनाथ कुमावत को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि बालिका के पिता ने बालिका की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश की। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो आलोली निवासी रोशन कुमावत पुत्र रघुनाथ कुमावत द्वारा अपहरण कर दुराचार करने की बात कही।
पुलिस ने पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा उपाध्यक्ष खींव सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित टीम में थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा हेड कांस्टेबल लादू लाल कांस्टेबल रमेश लालाराम व केदार सम्मिलित थे।

error: Content is protected !!