हर्षोल्लास से मनाई ईद-गले मिल एक दूजे को दी मुबारकबाद

सजदे में झुके हजारों सिर ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे को दी बधाई*
“==================================
केकड़ी 22 अप्रैल (पवन राठी) मुस्लिम समुदाय का ईद उल फितर का त्योहार शहर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह की नमाज सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पटेल मैदान के नजदीक ईदगाह में पहुंचकर अदा की इस पवित्र अवसर पर सजदे में हजारों सिर एक साथ झुके और सभी ने सभी की खुशहाली के लिए एवं देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई। मुबारक मौके पर सभी ने एक दूसरे को गले मिल दिली बधाई दी। इस पवित्र अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वहां पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के सभी धर्मावलंबियों को ईद उल फितर की गले लगकर दिली मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य कांग्रेसियों का साफा बंधवा कर इस्तकबाल किया। इस मुबारक मौके पर क्षेत्र के मौलाना अनवारूल हक पेश इमाम माणक चौक, मौलाना सईद रजा, मौलाना निसार अहमद, इंसाफ अली शोरगर ,एडवोकेट मोहम्मद हुसैन, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हेमंत जैन, किशन गोपाल परेवा, रतन पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, थानाधिकारी राजवीर सिंह, एडवोकेट आशिफ हुसैन, पार्षद जितेंद्र बोयत, अब्दुल गफ्फार देशवाली, जायेद सैय्यद सहित दोनों समुदायों के कई गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!