केकडी 22 अप्रेल(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार 25 अप्रेल को अजमेर में होने वाले महाघेराव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केकडी शहर मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जन आक्रोश महाघेराव केकडी प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेश के कुशासन में पेपर माफिया बजरी माफिया खनन माफिया का विकास हुआ है,हत्या बलात्कार दलित उत्पीड़न में राजस्थान देश मे उच्च श्रेणी में आने लगा है इन सब विषयो को लेकर 25 अप्रेल को अजमेर में आयोजित महाघेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हमे कार्यक्रम को सफल बनाना है,जिला मंत्री रांमकिशन गुर्जर ने जिला बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आव्हान किया,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि यह महाघेराव आमजन को कुशासन से मुक्ति दिलाने हेतु किया जा रहा है आज चिकित्सालयों में रोगियों को सुविधा नही है सड़को के बेतरतीब व घटिया निर्माण से रोज दुर्घटनाएं हो रही है पर सरकार व प्रशासन आंखे मूंदे बैठे है इस सबमें सुधार से आमजन को राहत दिलसने के लिए महाघेराव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सरकार को नींद से जगाए।,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज राजस्थान में अराजकता का वातावरण बना हुआ है जनता का हर वर्व इस सरकार से त्रस्त है और भाजपा ने इस कुशासन से मुक्ति हेतु महाघेराव कार्यक्रम रखा है इसमे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हमें इसे सफल बनाना है केकडी शहर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने हर कार्यक्रम को समयबद्धता से पूर्ण किया है ओर आगे भी पूर्ण मनोयोग से इसे सफल बनाएंगे।बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को नगर में मोर्चो की बैठक करने सहित जिम्मेदारियां सौंपी गई।उपस्थित सभी सदस्यों ने महाघेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी,मण्डल महामत्री अर्जुन सिंह शक्तावत,कमल सांखला,सोशल मीडिया जिला प्रभारी महेश बोयत,एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत,शैक्षिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक रोहित जांगिड़,कोषाध्यक्ष लोकेश साहू,उपाध्यक्ष राजेश्वर व्यास,मंत्री प्रीतम जैन,पार्षद कैलाश चौधरी,सुरेश साहू,एस सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संजय बेनीवाल,ओबीसी मोर्चा संयोजक विनोद गोठरवाल,अध्यक्ष
श्री राम आचार्य,महामंत्री बंटी माली
अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दीपक जैन,नोरत मल मूंदड़ा,दिनेश नागा,श्याम सुंदर शास्त्री,दशरथ साहू, रामपाल चौहान,केदार साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।