श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई के तत्वावधान में समिति संरक्षक आशा जैन शुभम व इकाई अध्यक्ष शांता काला के संयोजन में छतरी योजना स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर परिसर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ स्वामी के पारणा दिवस को बहुत ही हर्षोल्लास एवम पूजा अर्चना कर मनाया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि भगवान आदिनाथ ने तेरह महीने की कठोर तपस्या (बिना जल का तप) करने के पश्चात इक्षु रस से पारणा किया था इस कारण आज के दिन भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के इक्सू रस से कलश किए जाते है इस उपलक्ष में गन्ने का रस का वितरण सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के मध्य कराया गया इस अवसर पर समिति सदस्याए वैशाली नगर स्थित मूक बधिर विद्यालय के दिव्यांग बच्चो के मध्य पहुंची एवम सभी दो सौ बच्चो को गन्ने के रस का वितरण किया साथ ही सभी बच्चो को अल्पाहार कराया गया
सेवा की इस कड़ी में समिति सदस्याओ के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत नारेली स्थित ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन के कर कमलों द्वारा गऊमाताओं को गुड का अर्पण करते हुए मुंह मीठा कराया गया
प्रभारी सुकांत जैन ने बताया कि ज्ञानोदय गौशाला में बारह सौ से अधिक अशक्त गोवंश की प्रतिदिन सेवा हो रही है
इस अवसर पर इकाई मंत्री अल्पा जैन,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,रेनू पाटनी, मंजु ठोलिया,पायल बड़जात्या,
सुधा गोधा,सविता सेठी,शानू सेठी,प्रभा जैन,अनिला सोगानी,इन्द्रा गदिया,आशा कासलीवाल,मंजु बाकलीवाल,निशा गदिया, अंजु गोधा,आदि सहित जैन समाज के धर्मावलंबी मोजूद रहे
अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया